Kishore Kumar Hits

Shabbir Kumar - Tumse Milkar Na Jane Kyon şarkı sözleri

Sanatçı: Shabbir Kumar

albüm: Gham-E-Judaai - Chiller Mix Vol-1


ज़िन्दगी क्या कोई निसार करे
किस से दुनिया में कोई प्यार करे?
अपना साया भी अपना दुश्मन है
कौन अब किस का ऐतबार करे?
...ऐतबार करे

तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ
और भी कुछ याद आता हैं, याद आता हैं
आज का अपना प्यार नहीं है
आज का अपना प्यार नहीं है
जन्मों का ये नाता है, ये नाता है
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ

तू है अमानत उन की, ओ, मुन्ने
प्यार का रिश्ता तोड़ गएँ जो
क्या वो करेंगे तुझ से मोहब्बत?
मुझ को तड़पता छोड़ गएँ जो
"क्यूँ प्यार में ऐसा होता है?"
ये सोच के दिल घबराता है, घबराता है
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ

दिन-रात मेरी बेचैनी पर
ख़ामोशी मेरी हँसती रहती
जो तू भी ना होता पास मेरे
तनहाई मुझे डसती रहती
१०० बार बहल जाता हैं ये दिल
इक बार जो तू मुस्काता है, मुस्काता है
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ
और भी कुछ याद आता हैं, याद आता हैं
आज का अपना प्यार नहीं है
आज का अपना प्यार नहीं है
जन्मों का ये नाता है, ये नाता है
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ
तुम से मिलकर ना जाने क्यूँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar