ज़रा नज़र उठा के देखो, बैठे हैं हम यहीं बेख़बर हमसे क्यूँ हो? इतने बुरे भी हम नहीं ज़माने की बातों में उलझो ना, है ये आसान, जान-ए-जाँ ख़ुद से जो अगर तू पूछो, है हम तुम्हारे कि नहीं तेरी आँखों का जादू पूरी दुनिया पे है दुनिया की इस भीड़ में सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े ♪ महफ़िलें आईं और गईं, लोग आए और गए तुम जो आज आए हो, दिल में हो बस गए मुस्कुरा के बात टालों ना फिर मिलोगे जो कहीं देखना यही कहोगे, इतने बुरे थे हम नहीं तेरी आँखों का जादू पूरी दुनिया पे है दुनिया की इस भीड़ में सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े सबसे पीछे हम खड़े ♪ सबसे पीछे हम खड़े