Life is enthusiasm, life is joy, life is love
♪
तू ही प्रीत है, तू दुलार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
तू ही प्रीत है, तू दुलार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
तू ही ज्ञान है, तू ही ध्यान है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
♪
हर कण में तू, हर क्षण में तू, आ कर बसा हर मन में तू
(हर कण में तू, हर क्षण में तू, आ कर बसा हर मन में तू)
कैसे करूँ अब ये बयाँ? हर दिन लगे नया-नया
(कैसे करूँ अब ये बयाँ? हर दिन लगे नया-नया)
मेरी ज़िंदगी की बहार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
मेरी ज़िंदगी की बहार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
♪
चंदा में तू, तारों में तू, नज़रों मे तू, नज़ारों मे तू
(चंदा में तू, तारों में तू, नज़रों मे तू, नज़ारों मे तू)
मेरी आस है, विश्वास है, तू हर जगा मेरे साथ है
(मेरी आस है, विश्वास है, तू हर जगा मेरे साथ है)
मेरी दिल का तू ये क़रार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
मेरी दिल का तू ये क़रार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
♪
सागर में तू, लहरों में तू, गीतों में तू, सरगम में तू
(सागर में तू, लहरों में तू, गीतों में तू, सरगम में तू)
पा कर तुझे ऐसा लगा, जैसे मिले दोनों जहाँ
(पा कर तुझे ऐसा लगा, जैसे मिले दोनों जहाँ)
यही भावना हर बार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
यही भावना हर बार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
♪
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
♪
The origin of life is love
And the goal life is also love
Suppose you have everything in the World
And there is no love in life, would you like to live?
Love is the aim of life, love is the aim of life
♪
पत्तों में तू, पतझड़ में तू, डाली में तू, फूलों में तू
(पत्तों में तू, पतझड़ में तू, डाली में तू, फूलों में तू)
बादल में तू, बूँदों में तू, मेरे दिल की हर धड़कन में तू
(बादल में तू, बूँदों में तू, मेरे दिल की हर धड़कन में तू)
तुझ पे ही ये जाँ निसार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
तुझ पे ही ये जाँ निसार है, गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
गुरु प्यार है, गुरु प्यार है
(गुरु प्यार है, गुरु प्यार है)
Поcмотреть все песни артиста