आवारा तू हवा, फ़िरती यहाँ-वहाँ
ख़ुद को तूफ़ाँ बना ले जगा खुन्नास
मंज़िलें खोई-खोई, ख़्वाहिशें सोई-सोई
सोया जज़्बा जगा ले जगा खुन्नास
जगा खुन्नास
जगा खुन्नास, oh
जगा खुन्नास
♪
तूफ़ानों में दीये का बुझना मना है
तूफ़ानों से तू लड़ जा
मुश्किलों से सुन ले दिल, डरना मना है
मुश्किलों से तू लड़ जा
खोने को कुछ भी नहीं
पाने को दुनिया पड़ी
दुनिया को पाने की तू जगा खुन्नास
ग़ुस्से की कमी नहीं
हिम्मत भी तो कम नहीं
ख़ुद को दिशा दिखा दे, जागा खुन्नास
जगा खुन्नास, जीत, हाँ, तेरी होगी
जगा खुन्नास, जीत, हाँ, तेरी होगी
जगा खुन्नास, जीत, हाँ, तेरी होगी
♪
जगा खुन्नास
जगा खुन्नास
जगा खुन्नास
♪
ज़िंदगी ये छोटी सी है
है आई अभी, अभी गई
काम कोई ऐसा तू कर
ख़ुद को जो दे पहचान नई
गिर-गिर कर उठ जा रे तू
मिट कर लड़ जा रे तू
ख़ुद ही ख़ुद को पा ले तू
ऐसी तू तैयारी कर, जग पे हो तेरा असर
नाम बन, पहचान बन जा, शान बन जा तू
जगा खुन्नास
जगा खुन्नास, जीत, हाँ, तेरी होगी
जगा खुन्नास, जीत, हाँ, तेरी होगी
रग-रग तेरी भड़के, नस-नस में जुनूँ बहे
धक-धक दिल यही कहे के, "जीत ये मेरी है"
♪
जगा खुन्नास
जगा खुन्नास, oh
जगा खुन्नास
♪
जगा खुन्नास
जगा खुन्नास, oh
जगा खुन्नास
Поcмотреть все песни артиста