Kishore Kumar Hits

R. Madhavan - Dil Ye Ladaku şarkı sözleri

Sanatçı: R. Madhavan

albüm: Saala Khadoos


दिल ये लड़ाकू, क्यूँ ये लड़ गया
क्यूँ ये भिड़ गया खुद ही से आज
लाख रोका, हाँ, टोका, मगर ना माने
बनके झोंका हवा का ये उड़ना चाहे
तेरी ही गली में मुड़ना ये चाहे
अकड़ू, झगड़ालू, नरम हो गया
दिल में हुआ घोटाला, दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला, हाए रे
दिल में हुआ घोटाला, दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला, हाए रे

तेरी नज़र जाए जिधर
मेरी नज़र रखे उस पे पहरा
कर दूँ मैं क्या साज़िश कोई?
देखे तू जिधर, दिखे मेरा चहरा
जहाँ तू जाए, मैं क्यूँ तेरे पीछे
पीछे-पीछे भटकती रहूँ
दिल में हुआ घोटाला, दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला, हाए रे
दिल में हुआ घोटाला, दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला, हाए रे
मग़रूर तू, मग़रूर मैं
मशहूर है तेरा-मेरा झगड़ा
फिर क्या हुआ, पिघली क्यूँ मैं?
कर ही दिया तूने जादू तगड़ा
था जो कल तक, हाँ, दुश्मन दिल का
आज क्यूँ मुझको प्यारा लगे?
दिल में हुआ घोटाला, दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला, हाए रे
दिल में हुआ घोटाला, दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला, हाए रे
दिल में हुआ घोटाला, दिल में हुआ घोटाला
दिल में हुआ घोटाला, हाए रे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar