डूब जाने को दिल चाहता है डूब जाने को दिल चाहता है तुझको यादों में दिल चाहता है हल्की-हल्की सी दिल में कमी है तुझको यादों में दिल चाहता है तू है वहीं जहाँ मैं नहीं तू है वहीं जहाँ मैं नहीं क्यूँ दूरियाँ हो गईं, क्यूँ फ़ासले हो गए? क्यूँ दूरियाँ हो गईं, क्यूँ फ़ासले हो गए? ♪ कुछ पल थे दूर, कुछ पल जुदा फ़िर याद आया, अब हम कहाँ नहीं पता ये कैसे हुआ, जो भी हुआ क्यूँ दूरियाँ हो गईं, क्यूँ फ़ासले हो गए? तू है वहाँ, मैं नहीं, मैं नहीं, तेरे पास नहीं कभी नहीं, कभी नहीं कभी नहीं, तेरे पास नहीं कभी नहीं, कभी नहीं कभी नहीं, तेरे पास नहीं ♪ तेरे पास नहीं