Kishore Kumar Hits

Fiddlecraft - Hum Tujhsay Judaa şarkı sözleri

Sanatçı: Fiddlecraft

albüm: Hawai Jahaaz


राज़ ना खोले समझा दो
अपने सिरहाने को
मौसीक़ी ना समझे
कोई तेरे करहाने को
कितनी मोहब्बत करते हैं तुझको
फ़लक के तारे बताएँगे
हम तुझसे ज़ुदा हो जाएँगे
फ़िर पागल से हो जाएँगे
हम तुझसे ज़ुदा हो जाएँगे
फ़िर पागल से हो जाएँगे

चाँद को बोल तो रोशनी ना खर्चा करें
मेरा घर है तारों की एक गली पर ही
बोल दो परछत्ती पे रखे guitar को लाने को
नदी बेकरार है कोई गाना गाने को
कितनी मोहब्बत करते हैं तुझको
जल-बुझ के जुगनू जताएँगे
हम तुझसे ज़ुदा हो जाएँगे
फ़िर पागल से हो जाएँगे
हम तुझसे ज़ुदा हो जाएँगे
फ़िर पागल से हो जाएँगे

यादों के कनस्तर में, सिलवटें थी जो बिस्तर में
खूँटी पे टँगी है तेरे ही वास्ते
नैनों का क़ुसूर, होता इनको फ़ितूर
फ़िज़ूल ही तकते तेरे ये रास्ते
पर मेरी याद ना ढले और लग के गले
मेरे ख़्वाब तेरा मन बहलाएँगे
चले आएँगे, हाँ, चले आएँगे
हम तुझसे ज़ुदा हो जाएँगे
फ़िर पागल से हो जाएँगे
हम तुझसे ज़ुदा हो जाएँगे
फ़िर पागल से हो जाएँगे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar