तू मेरा है, मेरा है तू मैं तेरा हूँ, तेरा रहूँ तू मेरा है, मेरा है तू तू ही दे बता, मैं कैसे जियूँ? थोड़ी-थोड़ी जगह तू भरे थोड़ी जगह मैं भरूँ थोड़ी-थोड़ी जगह तू भरे थोड़ी जगह मैं भरूँ कैसे हुआ ये कि हम जी ना सके तेरे बिन? कैसे हुआ ये कि हम कुछ भी नहीं तेरे बिन? कैसे हुआ ये कि हम जी ना सके तेरे बिन? कैसे हुआ ये कि हम कुछ भी नहीं तेरे बिन? दिल मेरा ये ना जाने क्यूँ संग तेरे ही चलता है यूँ दिल मेरा ये ना जाने क्यूँ आने से तेरे ये सँभला है यूँ आधा-अधूरा सा था जो सभी पूरा हुआ वो अभी आधा-अधूरा सा था जो सभी पूरा हुआ वो अभी कैसे हुआ ये कि हम जी ना सके तेरे बिन? कैसे हुआ ये कि हम कुछ भी नहीं तेरे बिन? कैसे हुआ ये कि हम जी ना सके तेरे बिन? कैसे हुआ ये कि हम कुछ भी नहीं तेरे बिन? ♪ कैसे लगे अब ये... कैसे लगे अब ये तेरे बिना दिल मेरा? कैसे हुए ये कि हम कुछ भी नहीं तेरे बिन?