Kishore Kumar Hits

RCR - Chubhti Hai Saansein şarkı sözleri

Sanatçı: RCR

albüm: Chubhti Hai Saansein


ये कहानी उस लड़की की
जिसने एक लड़के को बेपनाह मोहब्बत की
और बदले में उसे किस हद तक बेवफ़ाई मिली
आपकी नज़र-ए-खिदमत में पेश करता हूँ

तेरे लिए छोड़ा सभी को
तूने मुझे ही छोड़ दिया
जिसने तुझे टूटने ना दिया
तूने उसे ही तोड़ दिया
खुशियों को ग़म में पिरोती हूँ मैं
खाती है यादें ना सोती हूँ मैं
सोया तू ग़ैरों की बाहों में और
रातों को उठ-उठ के रोती हूँ मैं
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
बातों से मेरी तू हो गया बोर है
Message और calls किए ignore हैं
कहते हो busy हूँ तंग ना करो
सीधा ही कह दो अब दिल में कोई और है
जो ना करना था वो कर चुकी हूँ
इश्क़ की याद में सड़ चुकी हूँ
मांस और हड्डी का जिस्म बचा है
असल में कब की मैं मर चुकी हूँ
खुश हैं तू अब मुझे जीते जी मार के
Phone पे करता था वादे प्यार के
मिल के तुझे दिखा दूँगा मोहब्बत
क्या होती मोहब्बत बस कपड़े उतार के
चूर-चूर कर तूने मुझे तोड़ दिया
चूर-चूर कर तूने मुझे तोड़ दिया
शर्म कर रात गुज़ारी और छोड़ दिया
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
पीने को आँसू और खाने को ग़म हैं
मर गई हूँ जीते जी, घुट चूका दम है
कोई, कोई ना यहाँ जो ग़म मेरे सुन ले
बेवफ़ा तेरे तो कई सनम हैं
लगाती सीने से जैसे था गहना
सच कहूँ तेरा ग़म मुश्किल है सहना
मत पूछो मेरे बिन जी लोगी तुम
मेरा क्या छोड़ो बस तुम खुश रहना
दुश्मन को तुझ जैसा यार ना मिले
जो पड़ी मुझे ऐसी मार ना मिले
देती हूँ दिल से ये बद्दुआ
कभी तुझ जैसे पत्थर को प्यार ना मिले
तुझ जैसे पत्थर पे चोट आ जाए
तेरी तरह मुझ में खोट आ जाए
सच कहूँ जीने में घुटता हैं दम
ऐ, काश खुदा मुझे मौत आ जाए
मेरे बाद तुझे कभी चैन ना आए
मौजूदगी में तेरी, मेरी जान चली जाए
सजा तेरी बेवफ़ाई की जाना
दम निकले तेरे सामने
तू कुछ ना कर पाए
तू कुछ ना कर पाए
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है साँसें, ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar