हारी, मैं हारी हुई मैं आवारी हारी, मैं हारी हुई मैं आवारी ♪ क्या मेरी ख़ता इतनी सी कि मैंने किया नहीं तेरा ऐतबार? क्या मेरी ख़ता इतनी सी कि मैंने किया नहीं तेरा एहतिराम? ये रातें ख़ाली हैं, ये शामें ख़ाली हैं रूठी है क्यूँ ख़ुद से तू? ये रातें ख़ाली हैं, ये शामें ख़ाली हैं रूठी है क्यूँ ख़ुद से तू? ♪ ये मेरी ख़ता है कि मैंने किया है तुझ पे इतना ऐतबार दिल से तुझ को चाहा मैंने यही मेरी ख़ता है ये वादे ख़ाली हैं, ये सारे जाली हैं झूठी तेरी क़स्में सभी ये वादे ख़ाली हैं, ये सारे जाली हैं झूठी तेरी क़स्में सभी ♪ बिखरा, तू बिखरा, ऐसे यार तू बिखरा क्यूँ है? टूटा, तू टूटा, ऐसे यार तू टूटा क्यूँ है? बिखरा, तू बिखरा, ऐसे यार तू बिखरा क्यूँ है? टूटा, तू टूटा, ऐसे यार तू टूटा क्यूँ है? टूट गए हैं सारे सपने दूर हुए हैं सारे अपने हारी, मैं हारी, हारी मैं ये वादे ख़ाली हैं, ये सारे जाली हैं झूठी तेरी क़स्में सभी ये रातें ख़ाली हैं, ये शामें ख़ाली हैं रूठी है क्यूँ ख़ुद से तू? ये रातें ख़ाली हैं, ये शामें ख़ाली हैं रूठी है क्यूँ ख़ुद से तू? बावरी राँझना, मैं हुई बावरी