मेरा गाँव झुमरी तालैया है तेरा गाँव शायद टिमबक्टू जिनको मिलना होता मिलते हैं चाहे फिर हो जायें उड़ान-च्छू किस्मत से टकराए हम दोनो कोई क़िस्सा होगा तो शुरू दुनिया ये थोड़ी थोड़ी है बेहतर लगे दिल के नौकर चाकर लगे झुक्के के पूछे क्या है आरज़ू दुनिया ये थोड़ी थोड़ी है बेहतर लगे दिल के नौकर चाकर लगे झुक्के के पूछे क्या है आरज़ू आहा हा आहा हा आहा हा आहा हा मेरा घर तपता रेगिस्तान है तेरा घर शायद नॉर्थ पोल लेकिन मिल जाएँगे घुमंतू तेरी मेरी दुनिया गोलंगोल तेरे होंठों पे मैं रख जाऊँगा अपने कुछ खट्टे मीठे बोल दुनिया ये थोड़ी थोड़ी है बेहतर लगे दिल के नौकर चाकर लगे झुक्के के पूछे क्या है आरज़ू दुनिया ये थोड़ी थोड़ी है बेहतर लगे दिल के नौकर चाकर लगे झुक्के के पूछे क्या है आरज़ू आरज़ू आरज़ू आरज़ू आरज़ू गुज़रा सरफिरा चाँद से, मैं गिरा थामकर जो सिरा उसी तरह कुछ मेरा दुनिया ये थोड़ी थोड़ी है बेहतर लगे मिलके खोने का डर लगे जाना भी तो फिर से आना तू