हक़ में जिनके थे हम दुआ कर रहे
ग़ैरों की बाँहों में वो मज़ा कर रहे (आ-आ)
हक़ में जिनके थे हम दुआ कर रहे
ग़ैरों की बाँहों में वो मज़ा कर रहे
तबाह कर गए, तबाह कर गए
हाल कैसा था मेरा, वो क्या कर गए
तबाह कर गए, तबाह कर गए
हाल कैसा था मेरा, वो क्या कर गए
♪
मुझको सीने से वो लगाकर
इश्क़ इतना जो था जताया
जो भी था सब झूठ, फ़रेब था
अपने बारे में जो बताया
मुझको सीने से वो लगाकर
इश्क़ इतना जो था जताया
जो भी था सब झूठ, फ़रेब था
अपने बारे में जो बताया
अल्लाह-अल्लाह, ये क्यूँ हम गुनाह कर गए
कैसे एक बेवफ़ा से वफ़ा कर गए
तबाह कर गए, तबाह कर गए
हाल कैसा था मेरा, वो क्या कर गए
तबाह कर गए, तबाह कर गए
हाल कैसा था मेरा, वो क्या कर गए
♪
सुबह कहाँ होती है तुम्हारी?
रातें कहाँ तुम बिताते हो?
शर्म से आँखें झुकती नहीं क्या
ग़ैर गली जब जाते हो?
सुबह कहाँ होती है तुम्हारी?
रातें कहाँ तुम बिताते हो?
शर्म से आँखें झुकती नहीं क्या
ग़ैर गली जब जाते हो?
ओ, यारा, नज़रों से तेरी हमें अल्लाह बचाए
सामने मौत आए पर तू फिर ना आए
♪
इश्क़, इश्क़, ये इश्क़, इश्क़ (तबाह कर गए)
हाँ, जन्नत सा है इश्क़, इश्क़
'गर तेरे जैसा यार मिले
तो सबसे बुरा है इश्क़, इश्क़
ये इश्क़, इश्क़, ये इश्क़, इश्क़ (तबाह कर गए)
हाँ, जन्नत सा है इश्क़, इश्क़
'गर तेरे जैसा यार मिले
तो सबसे बुरा है इश्क़, इश्क़
तबाह कर गए, तबाह कर गए (तबाह कर गए)
हाल कैसा था मेरा, वो क्या कर गए
तबाह कर गए, तबाह कर गए (तबाह कर गए)
हाल कैसा था मेरा, वो क्या कर गए
Поcмотреть все песни артиста