जा रहा हूं तेरी मैं गली चोर कर अपने खाबों के सब आईने तोड़कर जा रहा हूं तेरी मैं गली चोर कर अपने खाबों के सब आईने तोड़कर तेरी फ़ितरत में थी बेवफ़ाई भरी तेरी फ़ितरत में थी बेवफ़ाई भरी तूने अच्छा किया मुझसे मूह मोड़ कर तेरी दुनिया में अब वापस पलट कर में ना आऊंगा मेरा तुझसे ये वादा है तुझे मैं भूल जाऊंगा तेरी दुनिया में अब वापस पलट कर में ना आऊंगा मेरा तुझसे ये वादा है तुझे मैं भूल जाऊंगा तेरी जनीब मेरा अब ना होगा गुजर ना मिलूंगा तुझे मैं किसी मोड़ पर अब तेरा मुंतशिर ना रहुंगा कभी तोड़ दी ख्वाहिश मेरे दिल ने सभी साथ रहना तेरे अब गवारा नहीं साथ रहना तेरे अब गवारा नहीं तू मेरे इश्क का अब किनारा नहीं तेरी सूरत को मैं अपने ख्यालों में ना लाऊंगा मेरा तुझसे ये वादा है तुझे मैं भूल जाऊंगा तेरी सूरत को मैं अपने ख्यालों में ना लाऊंगा मेरा तुझसे ये वादा है तुझे मैं भूल जाऊंगा