जान ले तू मेरे इश्क़ की परवाज़ सुन ले तू मेरे दिल की आवाज़ ♪ रातों को जागा करूँ तेरा नाम लेकर, जानाँ मैं तो हूँ दीवाना तेरा तेरे दिल को है चुराना मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ ♪ मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ बस तेरा ही दीदार करूँ मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ ♪ पहली नज़र में हो गई माना, मोहब्बत मुझे तेरी आँखों में ही, लेकिन नज़र आए जन्नत मुझे दूरियों का मौसम अब तो सहा नहीं जाए, जानाँ मैं तो हूँ दीवाना तेरा तेरे दिल को है चुराना मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ ♪ मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ बस तेरा ही दीदार करूँ मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ ♪ तेरा-मेरा मिलना कोई हसीं ख़्वाब से कम नहीं चाँद रात में हो जैसे ख़ुशबू महकती कहीं मेरे आसमाँ का तारा यही कह रहा है, जानाँ "मैं तो हूँ दीवाना तेरा तेरे दिल को है चुराना" मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ ♪ मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ बस तेरा ही दीदार करूँ मेरा दिल चाहता है जी-भर के तुझे प्यार करूँ