इश्क़ और मोहब्बत की बातें वही करते हैं जिन्होंने इश्क़ किया हो दर्द और ज़ज्बात की बातें वही करते हैं जिन्होंने दर्द जिया हो ♪ जब से चेहेरे पे तेरे मुझे प्यार आया है मुझे प्यार आया है, मुझे प्यार आया है धड़कनों ने मेरी कहीं चैन ना पाया है चैन ना पाया है, चैन ना पाया है तेरा मिलना इस दिल में बरसों बाद इश्क़ ले आया है, इश्क़ ले आया है जब से चेहेरे पे तेरे मुझे प्यार आया है मुझे प्यार आया है, मुझे प्यार आया है धड़कनों ने मेरी कहीं चैन ना पाया है चैन ना पाया है, चैन ना पाया है ♪ अब दिल कहीं भी क्यूँ लगता नहीं है? तुम्हारे बिना दिन गुजरता नहीं हर लम्हा रहती बड़ी बेक़रारी बिना तेरे इश्क़ ये सँवरता नहीं तेरा मिलना इस दिल में बरसों बाद इश्क़ ले आया है, इश्क़ ले आया है जब से चेहेरे पे तेरे मुझे प्यार आया है मुझे प्यार आया है, मुझे प्यार आया है धड़कनों ने मेरी कहीं चैन ना पाया है चैन ना पाया है, चैन ना पाया है ♪ अपना तो बस है तू ही ठिकाना तेरे सिवा अब है जाना कहाँ जब झाँक कर तुम देखोगे दिल में पाओगे बस तुम हमें ही वहाँ तेरा मिलना इस दिल में बरसों बाद इश्क़ ले आया है, इश्क़ ले आया है जब से चेहेरे पे तेरे, मुझे प्यार आया है मुझे प्यार आया है, मुझे प्यार आया है धड़कनों ने मेरी कहीं चैन ना पाया है चैन ना पाया है, चैन ना पाया है