दुआ भी लगे ना मुझे, दवा भी लगे ना मुझे
जब से दिल को मेरे तू लगा है
नींद रातों की मेरी, चाहत बातों की मेरी
चैन को भी मेरे तूने यूँ ठगा है
जब साँसें भरूँ मैं
बंद आँखें करूँ मैं
नज़र तू यार, आया
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
♪
चेहरा तेरा दिखाई दे, जब आँखें मैं बंद करती हूँ
तेरे लिए मैं सजती हूँ, सँवरती हूँ
चेहरा तेरा दिखाई दे, जब आँखें मैं बंद करती हूँ
तेरे लिए सजती हूँ, सँवरती हूँ
राने, तुझको बताऊँ, हाल दिल का सुनाऊँ
है इश्क़ का बुखार आया
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
♪
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
Поcмотреть все песни артиста