आँखें ना खोलूँ मैं, देखूँ तेरे ही सपने क्योंकि कल हक़ीक़त में तुम होगी नहीं दिल माने ना, तू हो गई जुदा समझा ज़रा क्यूँ हुई ये दूरियाँ ♪ इन होंठों पे कभी तू ही लाई हँसी तेरे हुस्न पे मेरी ज़िंदगी थी बनी और इस प्यार में तुम आदत हो मेरी दिल माने ना, तू हो गई जुदा समझा ज़रा क्यूँ हुई ये दूरियाँ ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ जीना मेरा हुआ मुश्किल बड़ा तेरे बिना कहीं ना लागे अब जिया दिल माने ना, तू हो गई जुदा समझा ज़रा क्यूँ हुई ये दूरियाँ