मैंने तुम को चाहा, तुम से प्यार किया
सब कुछ तुम पे यार, अपना वार दिया
मैंने तुम को चाहा, तुम से प्यार किया
सब कुछ तुम पे यार, अपना वार दिया
बन गई जोगन, मैंने प्रीत का जोग लिया
ना सोचा, ना समझा, दिल का रोग लिया
परदेसी मेरे यारा, लौट के आना
तुम याद रखना, कहीं भूल ना जाना
परदेसी-परदेसी, जाना नहीं
परदेसी-परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पाएगी
मैं जागूँगी, नींद तुम्हें ना आएगी
हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पाएगी
मैं जागूँगी, नींद तुम्हें ना आएगी
छोड़ के ऐसे हाल में जो तुम जाओगे
सच कहती हूँ जान, बहुत पछताओगे
परदेसी मेरे यारा, मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना, कहीं भूल ना जाना
परदेसी-परदेसी, जाना नहीं
परदेसी-परदेसी, जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
Поcмотреть все песни артиста