तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो ना यकीं आए तो फिर ना यकीं आए तो फिर दिल बदलकर देख लो तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो ♪ हमने अपनी हर साँस पर नाम तेरा लिख दिया एक तुझे पाने की ख़ातिर खुद को पागल कर लिया इश्क़ में तुम भी, सनम इश्क़ में तुम भी, सनम, हद से गुज़र कर देख लो तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो ♪ जाने क्यूँ सारे जहाँ से हो गए हैं बेख़रबर जब से तुम आँखों में आए जागती है ये नज़र अपनी रातों से मेरी अपनी रातों से मेरी रातें बदलकर देख लो तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो ना यकीं आए तो फिर ना यकीं आए तो फिर दिल बदलकर देख लो तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो