Kishore Kumar Hits

Aahil World - Baarish Lete Aana - Slowed and Reverb şarkı sözleri

Sanatçı: Aahil World

albüm: Baarish Lete Aana (Slowed and Reverb)


आती हो तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख़्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है
कुछ ख़्वाब हैं लिखे ख़तों में, तुम को सौंप दूँ
इस दर्द की ज़मीन पे मैं खुद को रोप दूँ

वक़्त की थी हमसे कुछ नाराज़गी
कह ना सके हम वो बातें आज भी
जिनको लिए हम-तुम हो गए जुदा
फिर भी वो लम्हे तुम लेते आना
आधे-अधूरे से जो छूटे थे
तारे भी वो सारे लेते आना
जो हमने देखा था कि टूटे थे
कुछ चल रहा है साथ-साथ और है कुछ थमा
ग़म बह रहा है आस-पास और है कुछ जमा

आती हो तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख़्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar