Kishore Kumar Hits

IAMPRANN - şarkı sözleri

Sanatçı: IAMPRANN

albüm: Main Hoon Saath Tere (Lo-Fi)


आसमां सितारों से छलकने लगा
चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा
आसमां सितारों से छलकने लगा
चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा
रहू हूँ तेरे यूँ पास मैं बनू तेरा एहसास मैं
यार जी लूं आ तेरी हर सांस में
शाम सा तू ढलता तू सुबह सा है निकलता
तेरे साए में चलता, मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
है यही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा
दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
सीने में तेरे प्यार की उडती है पतंगें
उड़के यूँ हवा में तेरा मैं आँचल हुआ
ओ भीगा हूँ तेरे साथ मैं बारिशों में तेरी
बिखरी जो तेरी ज़ुल्फ़ तो मैं बादल हुआ
तेरी काली आंखें मेरे ख्वाब का है दरिया
मैं उतर के इनमें खो गया
है यही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा
दिल से है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
तेरे ही लिए रात भी दिन भी मैं गुजारूं
सोये तू तुझे रात भर मैं देखा करूँ
मुझमें तू कुछ इस तरह से हो गया है शामिल
तेरे बिन चलूँ भीड़ में तो तन्हा लगूं
आईना हो कोई नज़र आये मुझको तुही
मैं भी तेरा चेहरा हो गया
है यही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा
दिल से है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar