साथ में थे, पास में थे जाने कहाँ तुम चल दिए राहें जहाँ जाती नहीं देखो वहाँ तुम चल दिए साथ में थे, पास में थे जाने कहाँ तुम चल दिए राहें जहाँ जाती नहीं देखो वहाँ तुम चल दिए यारा, तुम बिन जीने में साँसें चुभे हैं सीने में तुम बिन रहा जाए ना तुम बिन जिया जाए ना तुम बिन रहा जाए ना तुम बिन जिया जाए ना ♪ रोज़ाना ये उलझन रहती है जाने क्यूँ जैसे कुछ प्यारा सा कहीं रख के भूले हो तुम यहीं थे, हाँ, यहीं थे, खो गए हो कहाँ? यारा, तुम बिन जीने में साँसें चुभे हैं सीने में तुम बिन रहा जाए ना तुम बिन जिया जाए ना ♪ (तुम बिन जिया जाए ना) (तुम बिन जिया जाए ना) लगता है कि तुम बिन अब हम रह ना पाएँगे क्या टूटा है अंदर, ये हम कह ना पाएँगे आ भी जाओ, हम से आख़िर कैसी नाराज़ियाँ? यारा, तुम बिन जीने में साँसें चुभे हैं सीने में तुम बिन रहा जाए ना तुम बिन जिया जाए ना तुम बिन रहा जाए ना तुम बिन जिया जाए ना