...दर्द मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक तेरी बारिशें भिगाएँ मुझे तेरी हवाएँ बहाएँ मुझे पाँव तले मेरे ज़मीनें चल पड़ी ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं ऐ मेरे दिल, मुबारक हो, यही तो प्यार है ऐ मेरे दिल, मुबारक हो, यही तो प्यार है ♪ इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक ऐसा लगता है क्यूँ तेरी आँखें जैसे आँखों में मेरी रह गई? कभी पहले मैंने ना सुनी जो ऐसी बातें कह गई तू ही तू है जो हर तरफ़ मेरे तो तुझसे परे मैं जाऊँ कहाँ? मेरे दिल, मुबारक हो, यही तो प्यार है ऐ मेरे दिल, मुबारक हो, यही तो प्यार है ♪ जहाँ पहले पहल तू आ मिला था ठहरा हूँ वहीं मैं अभी तेरा दिल वो शहर है, जिस शहर से जा के लौटा ना मैं कभी लापता सा मिल जाऊँ कहीं तो मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा ऐ मेरे दिल, मुबारक हो, यही तो प्यार है ऐ मेरे दिल, मुबारक हो, यही तो प्यार है (इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक) इश्क़ मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक (इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक) इश्क़ मुबारक