Kishore Kumar Hits

Aditya Seal - Heelein Toot Gayi şarkı sözleri

Sanatçı: Aditya Seal

albüm: Indoo Ki Jawani


छोटी-छोटी, टी-टी-टी-टी
छोटी-छोटी, टी-टी-टी-टी
छोटी-छोटी बातों पर मैं रोती नहीं वैसे
But कल ही की थी shopping, मैंने खर्चे थे पैसे
(छोटी-छोटी, टी-टी-टी-टी)
हाँ-हाँ, छोटी-छोटी बातों पर मैं रोती नहीं वैसे
But कल ही की थी shopping, मैंने खर्चे थे पैसे
Beat हुई जब drop तो, baby, नाची मैं ऐसे
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई

बस दो ही काम तेरे, तू जब से आई जलंधर से
या तो club में या फ़िर निकले ना तू mall के अंदर से
हो, तेरा Instagram है famous, तेरा swagger up to date
Baby, तू करती है chill, बाक़ी कुड़ियाँ करती hate
ਹੋ, ਬਾਕੀ ਕੁੜੀਆਂ ਹੋ ਗਈ ਝੱਲੀ
तुझ से सड़-सड़ के
DJ से अपना गाना लगवाती लड़-लड़ के
हो, check it, baby
नाच ले ना table पे तू चढ़ के
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई

तू फ़ेंकता लंबी-लंबी है, यही आदत तेरी गंदी है
एक जोड़ी हीलें दिलवा दे, दिक्कत में तेरी बंदी है
कहता था, "रानी बना दूँगा, एक बारी हाँ कर दे
ले जाऊँगा मैं तुझ को तेरे घर से भगाकर के"
एक red bottom का जोड़ा तो दिलवा दो जा कर के
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई

It's Your boy, Badshah

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar