Kishore Kumar Hits

AKASA - Koi Jaye Toh Leh Aaye şarkı sözleri

Sanatçı: AKASA

albüm: Koi Jaye Toh Leh Aaye


आँखों में आँखें डाल के
करती हूँ तुझसे सवाल ये
"पूरी क्यूँ होती ना ये ख़्वाहिशें?"
दे-दे तू मुझको जवाब ये
Mmm, तेरी लाख दुआएँ माँगीं
अब है ये दुहाई कहाँ की?
मेरे पास नहीं है तू क्यूँ?
क्यूँ पास मेरे तन्हाई?
मैं तो पिया की गली...
मैं तो पिया की गली जिया भूल आई रे
(वल्लाह!)
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाए
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाए
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाए

तू ही है नींदों-ख़यालों में
दिल के सवालों-जवाबों में
देखे नज़र जो भी तुझको ये
बहकी फिरे वो तो रातों में
हाँ, लाखों दिलों का नशा हूँ मैं (वल्लाह)
जीने की सबकी वजह हूँ मैं
देख के धड़कन जो रुक जाए
हुस्न-ए-हया की बला हूँ मैं
कह दे जो तू तेरे दिल में है छिपा (वल्लाह)
तो थम जाए अफ़साना मेरे इस दिल का
दिल को दिल से इतना ना लगाना रे
मिट जाए परवाना बन के इस दिल का
मैं तो पिया की गली...
मैं तो पिया की गली जिया भूल आई रे
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाए
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाए
कोई जाए तो ले आए, मेरी लाख दुआएँ पाए

The Boss
The Boss on the beat
Yeah

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar