Kishore Kumar Hits

Asees Kaur - Krishna Teri Ho Gyi şarkı sözleri

Sanatçı: Asees Kaur

albüm: Krishna Teri Ho Gyi


मैं राधा तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
मैं राधा तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
ओ, जब आपने पकड़े हाथ तो दुनिया मेरी हो गई
आपने पकड़े हाथ तो दुनिया मेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे
ओ, मिट्टी में जा के डूब गई कश्ती मेरी
हाय, कब से जल रही थी बस्ती मेरी
हाय, मिटने वाली ही थी हस्ती मेरी
हाय, कब से जल रही थी बस्ती मेरी
कृष्णा जी आए, बचाए मुझे
ओ, मायावी माया दिखाए मुझे
काहे का डर है कृष्णा के होते?
फिर चाहे लोग जलाए मुझे
तन पर वस्त्र ना खाने को रोटी
ना चाँदी, ना सोना, ना हीरे, ना मोती
कोई माने या ना माने, मैं तो ये मानूँ
कि कृष्णा ना होते, ये दुनिया ना होती
हो, जब आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धो गई
आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, तेरी, तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, तेरी, तेरी हो गई
ओ, तुझसे कर सकती हूँ १०० सदियों तक बातें मैं
हाय, तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं
हाय, तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं
ये सूरज भी तेरा तेरे कहने से छुपता है
हाय, आसमाँ ये, कृष्णा, तेरे आगे झुकता है
हाय, आसमाँ ये, कृष्णा, तेरे आगे झुकता है
मुझे ढूँढ ना पाए अपने, मैं तुझमें ऐसे खो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी, मैं तेरी हो गई
(बंसी बजी जब तेरी) मैं तेरी हो गई
(बंसी बजी जब तेरी) मैं तेरी हो गई

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar