Kishore Kumar Hits

Stebin Ben - Tujme Main Saans Loon şarkı sözleri

Sanatçı: Stebin Ben

albüm: Tujme Main Saans Loon


बाँहों में तेरी है मेरी जन्नत
रह जाऊँ इनमें, दे-दे इजाज़त
तेरे-मेरे दिल का ये फ़ैसला है
कम ना होगी कभी अपनी चाहत
तुझमें मैं साँस लूँ, मुझमें तू अब जिए
दोनों मर जाएँगे बिन मोहब्बत किए
ना जहाँ ख़त्म हों प्यार के सिलसिले
चल वहीं जा बसें उम्र-भर के लिए

तुझको देखे दिल ना जिस पल, हो जाता है पागल
जैसे कोई प्यासा सहरा ढूँढे अपना बादल
महसूस होता मुझको ये अब है
तेरे लिए दिल की सारी तड़प है
तुझमें मैं साँस लूँ, मुझमें तू अब जिए
दोनों मर जाएँगे बिन मोहब्बत किए
ना जहाँ ख़त्म हों प्यार के सिलसिले
चल वहीं जा बसें उम्र-भर के लिए

झूठा वादा कर डाला है मैंने अपने दिल से
फ़ुर्सत पा के तुम आओगे जल्दी मुझसे मिलने
चाहे कहीं भी जाना मैं चाहूँ
लाता मुझे दिल ये तेरी तरफ़ है
तुझमें मैं साँस लूँ, मुझमें तू अब जिए
दोनों मर जाएँगे बिन मोहब्बत किए
ना जहाँ ख़त्म हों प्यार के सिलसिले
चल वहीं जा बसें उम्र-भर के लिए
आसमान पर बने, हम मिले ज़मीन पर
इश्क़ जो ना किया, जाएँगे दोनों मर

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar