दूरियाँ मिटाने चले थे, वो फ़ासले बढ़ा के चल दिए ग़ैरों की तरह एक पल में आज तुम रुला के चल दिए वक़्त आगे निकल गया और हम वहीं रह गए टूट कर हम बिखरे ना होते काश, हम मिले ही ना होते काश, हम मिले ही ना होते काश, हम मिले ही ना होते काश, हम मिले ही ना होते ♪ जब-जब मेरा दिल धड़के, धड़कन तेरी होती है, ओ जब-जब मेरा दिल धड़के, धड़कन तेरी होती है मुझ में तेरे होने की गवाही मेरी ये साँसें देती है हम जुदा कभी ख़ुद से ना होते काश, हम मिले ही ना होते काश, हम मिले ही ना होते ♪ अपना बना के छोड़ के जाना, लौट के फिर ना वापस आना अपना बना के छोड़ के जाना, लौट के फिर ना वापस आना शायद ये मेरी ही ख़ता है, मैंने तुझ को ना पहचाना हम कभी यूँ हारे ना होते काश, हम मिले ही ना होते काश, हम मिले ही ना होते काश, हम मिले ही ना होते काश, हम मिले ही ना होते