Kishore Kumar Hits

Meet Bros. - Aawara Shaam Hai - Lofi Mix şarkı sözleri

Sanatçı: Meet Bros.

albüm: Aawara Shaam Hai - Lofi Mix


तू धूप सुनहरी फ़िज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
तू धूप सुनहरी फ़िज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो, तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
तू धूप सुनहरी फ़िज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो, तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
जब तक तेरा चेहरा उतरे ना मेरी आँखों में
तब तक ना मेरी सुबह होती है
हो, जब तक तेरा चेहरा उतरे ना मेरी आँखों में
तब तक ना मेरी सुबह होती है
जब तक तेरी ख़ुशबू बिखरे ना मेरी साँसों में
तब तक धड़कन भी खोई रहती है
तेरी हँसी है निगाहों में
महफ़ूज़ दिल तेरी बाँहों में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो, तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
मेरी नज़र देखो ज़रा
इसमें कहीं है घर तेरा
रस्ता भी तू, मंज़िल भी तू
एक हमसफ़र है बस मेरा
सुबह मेरी और रात भी
डूबी है तेरी निगाहों में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो, तेरी ही गलियों में आवारा शाम है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar