(Lonely, I am so lonely) (Lonely, I am so lonely) भीड़ है कितनी शहर में पर वो नहीं जो साथ हो मैं अकेला हूँ मेरा तुम हाथ थाम लो मैं अकेला हूँ मेरा तुम हाथ थाम लो (Lonely, I am so lonely) (Lonely, I am so lonely) सूना सा घर, सूनी दीवारें कुछ तो बातें करती हैं रोते हुए वो रात-भर किस को याद करती है? वक़्त है ठहरा हुआ जो जानना है, जान लो मैं अकेला हूँ मेरा तुम हाथ थाम लो मैं अकेला हूँ मेरा तुम हाथ थाम लो आते हुए तुम को बताओ देखा किसी ने तो नहीं? बदनाम हैं हम तो बड़े ये मोहल्ला शरीफ़ों का है नहीं जाने भी दो, छोड़ो फ़िकर अब बदनाम हों या नाम हो मैं अकेला हूँ मेरा तुम हाथ थाम लो मैं अकेला हूँ मेरा तुम हाथ थाम लो (Lonely, I am so lonely) (Lonely, I am so lonely)