Kishore Kumar Hits

Nakash Aziz - Tere Naina Mere Naina (From Vanshree) şarkı sözleri

Sanatçı: Nakash Aziz

albüm: Tere Naina Mere Naina (From Vanshree)


तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो
Hmm, तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो
गौर से जब हमने देखा
तू लगी हाथों की रेखा
गौर से जब हमने देखा
तू लगी हाथों की रेखा
तेरा सिवा नहीं कोई ਜਚਣ, हाय, ਜਚਣਾ
तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो
तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो
गौर से जब हमने देखा
तो लगे हाथों की रेखा
गौर से जब हमने देखा
तो लगे हाथों की रेखा
तेरा सिवा नहीं कोई ਜਚਣਾ, हाँ, ਜਚਣਾ
हो, तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो
हो, तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो

है सुबह खामोश इनकी
फिर भी बोले बातें सारी
ओ-हो-ओ, इनसे कोई छिप ना पाए
बातें मन की ये पढ़ जाएँ
तेरे सुर्ख चेहरे से अब नज़र हटती नहीं
चारों हर्षों तू ही रहती और कोई दिखती नहीं
बन गए हो रहबर मेरे सर झुके अब आगे तेरे
अब तो मुझको हर जनम तेरे संग रहना
तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो
नैना, तेरे नैना, नैना, हो

ये तसल्ली दे-दे मुझको तू रहेगी संग मेरे
हाँ, रहता है अब ज़िक्र तुम्हारा मेरे लब पे शाम-सवेरे
इन नशीली आखों में है बड़ी ही गहराई
हाँ, तेरी साँसों की खुशबू खींच मुझको ले आई
भेद जिया खोल सारे, इनके आगे हम तो हारे
सोईगी ये दुनिया सारी हमको है जगना
तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो
तेरे नैना, मेरे नैना
दोनों के जब मिल गए नैना, हो

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar