Kishore Kumar Hits

Dev Negi - Sabki Baaratein Aayi şarkı sözleri

Sanatçı: Dev Negi

albüm: Sabki Baaratein Aayi


Hey

इतना makeup लगा के
कब तक रस्ता देखूँ, सजना?
मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ
पिया, ओ, तेरे बिना

इतना makeup लगा के
कब तक रस्ता देखूँ, सजना?
मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ
पिया, ओ, तेरे बिना
तेरे संग क़दम भर के
मैं तारों तक साथ चलूँगी
कुछ तारे चुन लेना
इस बार मेरी तू माँग सजाना
सबकी बारातें आईं
सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना
सबकी बारातें आईं

कंगन में diamond असली
हर एक की नज़र है फिसली
एक तू ही missing sight से
मेरे lips पे हँसी है नक़ली
आशिक़ मेरा जाली निकला
वादे का खाली निकला
इतना क्यूँ सोच रहा?
जल्दी तू hero बन के आना
सबकी बारातें आईं
सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना
सबकी बारातें आईं

वादे पूरे मैं करूँगा
फेरे भी साथ ही लूँगा
थोड़ा wait तो कर ले
Baby, तारों से माँग भरूँगा
डोली है ready कब से
तूने call किया था, तब से
शेरवानी रस्ते में है
सेहरा भी order करवाया
चल हट, haha!
सबकी बारातें आईं
सबकी बारातें आईं, डोली मैं भी लाऊँगा
दुल्हन बना के तुझको संग अपने ले जाऊँगा
सबकी बारातें आईं
सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना
सबकी बारातें आईं

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar