Kishore Kumar Hits

Dev Negi - Mashooka (feat. Rakul Preet Singh) şarkı sözleri

Sanatçı: Dev Negi

albüm: Mashooka (feat. Rakul Preet Singh)


ऐसा हुआ है असर तेरा, खोया है सबर मेरा
हो जाए ना कोई ख़ता
हो, यूँ ना दूर तू मुझसे जा, आ, पास तू मेरे आ
मेरे साथ हो लापता
तौबा, ये शर्माना ना कर दे दीवाना
रब ने बना के फ़ुर्सत से भेजा तुझको, बलमा
माशूक़ा, मैं हूँ तेरी माशूक़ा, बन जा माशूक़
मेरी जाँ, आँखों-आँखों से ही तो दिल मेरा लेता जा (yeah)
माशूक़ा-माशूक़ा, मैं भी माशूक़ हो चुका
आँखों-आँखों से ही तो दिल ये तुझको दे चुका

Viruss Downloaded
बहुत सही, बहुत सही, जो भी करती है तू
ऐसे धीरे-धीरे clout जो करती है तू
बहुत सही लगे dress तेरी, heel तेरी
Touch में जो feel तेरी, नशे जैसे चढ़ती है तू
धीरे-धीरे mood बनाया तूने सही वाला
तेरा मुझ सा माशूक़ ना कोई साला
Bum, bum, bum हिलाती हो ऐसे
बंबई में I feel दुबई वाला
दुनिया ये सारी तेरे क़दमों में आ के रख दूँगा
तू जो माँगे, हर चीज़ मैं तुझको ला के दूँगा
वो मेरा पास आना, वो तेरा शर्माना
है कहती तू भी क्या, ये तो फ़रमाना
ऐसे तुझे तड़पाऊँगी, पास तेरे ना आऊँगी
दूर-दूर ही रह के, यारा, तुझे जलाऊँगी
माशूक़ा, मैं हूँ तेरी माशूक़ा, बन जा माशूक़
मेरी जाँ, आँखों-आँखों से ही तो दिल मेरा लेता जा (yeah)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar