Kishore Kumar Hits

R. Anandh - Man Lafanga şarkı sözleri

Sanatçı: R. Anandh

albüm: Lafangey Parindey


मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे
हो, यूँ तो मेरा ही है, मुझसे भी नहीं डरे
ओ, भीगे-भीगे ख़यालों में डूबा रहे
मैं सँभल जा कहूँ, फिसलता रहे
इश्क़ महँगा पड़े, फिर भी सौदा करे
मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे (लफ़ंगा)
Yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-eh-yeah
Yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-yeah

ओ, जाने क्यूँ उदासी इसको प्यारी लगे
चाहे क्यूँ नई सी कोई बीमारी लगे
बेचैनी रातों की नींदों में आँखें जगे
लम्हा, हर लम्हा क्यूँ बोझ सा भारी लगे
ओ, भँवरा सा बन के मचलता है
बस तेरे पीछे-पीछे चलता है
जुनूँ सा लहू में उबलता है
लुच्चा बेबात ही उछलता है
ओ, भीगे-भीगे ख़यालों में डूबा रहे
मैं सँभल जा कहूँ, फिसलता रहे
इश्क़ महँगा पड़े, फिर भी सौदा करे
मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे (लफ़ंगा)
Yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-eh-yeah
Yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-yeah

हो, अम्बर के पार ये जाने क्या तकत रहे
बादल के गाँव में बाक़ी भटकता रहे
तेरी ही ख़ुशबू में ये तो मेहकता रहे
धीमी सी आँच पे इश्क़ सा पकता रहे
हो, तेरी ही बातों से पिघलता है
चाय में चीनी जैसे घुलता है
दीवाना ऐसा कहाँ मिलता है?
प्यार में यारों सब चलता है
ओ, भीगे-भीगे ख़यालों में डूबा रहे
मैं सँभल जा कहूँ, फिसलता रहे
इश्क़ महँगा पड़े, फिर भी सौदा करे
मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे (लफ़ंगा)
Yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-eh-yeah
Yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-yeah, yeah-yeah

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar