आँखों से चुरा के काजल, काजल को कर दिया घायल
मर्ज़ी है तेरी क्या, बता?
आँखों में लगा के काजल, तूने दिल में मचा दी हलचल
मर्ज़ी है तेरी क्या, बता?
आ तुझे, जान-ए-मन, अपना प्यार दूँ
मैं तुझे प्यार से ये कहूँ
हो, दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
♪
पहले मैंने इंकार किया, फिर जी भरके तुझे प्यार किया
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
एक-दूजे से हम दूर रहे, फिर मिलने को मजबूर हुए
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
उम्र-भर का तुझे मैं क़रार दूँ
मैं तुझे प्यार से ये कहूँ
हो, दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
♪
तुझसे मुझे इतना कहना है, तेरे दिल में मुझको रहना है
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
जब तक सीने में साँस रहे, हर दम तू मेरे पास रहे
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
ज़िंदगी अपनी मैं तुझपे वार दूँ
मैं तुझे प्यार से ये कहूँ
हे, दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
आँखों से चुरा के काजल, काजल को कर दिया घायल
मर्ज़ी है तेरी क्या, बता?
आँखों में लगा के काजल, तूने दिल में मचा दी हलचल
मर्ज़ी है तेरी क्या, बता?
आ तुझे, जान-ए-मन, अपना प्यार दूँ
मैं तुझे प्यार से ये कहूँ
हो, दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
हो, दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
दिल का राजा, तू ही तो मेरा राजा, हो, राजा
दिल का राजा, मैं हूँ तेरा राजा
Поcмотреть все песни артиста