Friends, are you ready for the music? (yeah)
Yeah, one-two-three-four
♪
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
Hey, यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
अरे, लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
नींद गई रे, मेरा चैन गया
मैं पा-पा-पा-पा-पागल हुआ
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
अरे, लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
♪
सपनों में भी वो आए
दिल धक, धक, धक धड़काए
मुझे सारी रात जगाए
(तू गया काम से, प्यारे)
♪
हर तरफ़ नज़र वो आए
मुझे उसकी याद सताए
उसके बिन जिया ना जाए
(तू गया काम से, प्यारे)
मुझे प्रेम का रोग लगा
मैं पा-पा-पा-पा-पागल हुआ
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
(पा-पा, पा-पा, पागल-पागल)
(पा-पा, पा-पा, पा-पा, पागल)
♪
उन होंठों के अंगारे
उसके नैना कजरारे
करते हैं मुझे इशारे
(तेरे बज गए १२, प्यारे)
♪
जब छुप जाएँ चाँद-सितारे
जब सो जाएँ सारे नज़ारे
चुपके से मुझे पुकारे
(तेरे बज गए १२, प्यारे)
मैं हूँ दीवाना नया-नया
मैं पा-पा-पा-पा-पागल हुआ
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
अरे, लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
नींद गई रे, मेरा चैन गया
मैं पा-पा-पा-पा-पागल हुआ
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
अरे, लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
यारों, ना जाने मुझे क्या हो गया
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
लगे क्यूँ ना अब मेरा जिया?
(एक लड़की ने तेरा दिल ले लिया)
Поcмотреть все песни артиста