Kishore Kumar Hits

Ajay Singha - Gunjara Re şarkı sözleri

Sanatçı: Ajay Singha

albüm: In Rahon Mein


गुंजारा रे (गुंजारा रे)
गुंजारा रे (गुंजारा रे)
ख़्वाबों के आशियानों में
यूँ ही सदा घूमते चल दिए
बेख़बर मंज़िलों की दूरी
कारवाँ यूँ लिए चल दिए
अरमानों की उड़ानें मद्धम-मद्धम चलें
बदली सी ये हवाएँ कह रही हैं मुझे
गुंजारा रे, बेपरवाह राहों की धुन गुंजारा रे
गुंजारा रे, ख़्वाबों के रंगों को सुन गुंजारा रे
गुंजारा रे, बेवजह यूँ ही हर दम गुंजारा रे
गुंजारा रे
(गुंजारा रे) बहकी साँस में गुंजारा रे, गुंजारा रे
(गुंजारा रे) खिलते सपनों में गुंजारा रे, गुंजारा रे
(गुंजारा रे) गिरती बूँदों में गुंजारा रे, गुंजारा रे
गुंजारा रे (गुंजारा रे)

शिकवों को कल के
बीते पन्नों में छोड़ के चल दिए
हो ना हो, कल जो भी कल पे
छोड़ के आज तो चल दिए
सतरंगी ये सितारे जी भर के तोड़ ले
पगली सी ये दिशाएँ कह रही हैं मुझे
गुंजारा रे, बेपरवाह राहों की धुन गुंजारा रे
गुंजारा रे, ख़्वाबों के रंगों को सुन गुंजारा रे
गुंजारा रे, बेवजह यूँ ही हर दम गुंजारा रे (गुंजारा रे)

गुंजारा रे (गुंजारा रे)
गुंजारा रे (गुंजारा रे)
गुंजारा रे (गुंजारा रे)
कभी मिलें, कभी जुड़ें, तो कभी रूठें रास्ते ये
कभी चलें, कभी रुकें, तो कभी छूटें रास्ते ये
हो बेफ़िकर मन पतंग खोई सी जाने कहाँ
ले घूँट-घूँट हर डगर सिमटा खुद में एक जहाँ
अरमानों की उड़ानें मद्धम-मद्धम चलें
बदली सी ये हवाएँ कह रही हैं मुझे
गुंजारा रे, गुंजारा रे
गुंजारा रे, गुंजारा रे
गुंजारा रे, गुंजारा रे
गुंजारा रे, गुंजारा रे
गुंजारा रे (गुंजारा रे)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar