हो, मेरी जान-ए-मन, चली तू कहाँ
मेरे दिल को कर लापता?
तुझे ढूँढा मैंने हर एक जगह, हूँ लापता
मेरे ख़्वाबों में, जहाँ में, हर जगह
तू बस गई है इस तरह
तुझे जाने ना दूँगा मैं कहा, ये वादा रहा
तुझ से यूँ मिला हूँ, तू दिल में बसी है
हर पल ये कहता, मैं तेरा हूँ, तू मेरी है
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, हाँ-हाँ-हाँ, तू मेरी, मैं तेरा
♪
हो, जाने कितने ख़त हैं लिखे तेरी एक हँसी के लिए
अब ख़्वाहिश है मेरी, तेरे साथ वक्त कटे
ये चाँद-तारे सभी तेरे क़दमों में ला रखूँ
जो हाथ थामा तेरा, सब कुछ मिला
तुझ से यूँ मिला हूँ, तू दिल में बसी है
हर पल ये कहता, मैं तेरा हूँ, तू मेरी है
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, हाँ-हाँ-हाँ, तू मेरी, मैं तेरा
♪
हो, मेरी दिल की तस्वीरों में तेरा नाम सा लिख दिया
ये आशिक़ सा बना अब फ़िरता है हर जगह
ये नहीं थी मुझ को ख़बर, तुझे पा लूँगा इस क़दर
है ज़िंदगी अब हसीं, सब कुछ मिला
I just wanna say...
That I'm the luckiest guy in this world
मैं तेरे बिना अधूरा हूँ
और ये दिल तेरा था, तेरा है और तेरा ही रहेगा
और तू मेरी ही रहेगी
I just love you so much
तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
हाँ, तेरी, तू मेरा, तू मेरा, तू मेरा
Поcмотреть все песни артиста