दिल से दिल की ये बातें हम ने सब कह दी तुम ने, हो, मेरे जानाँ सब सुन लिया है पल-भर में ही दिल के आसमाँ में हम दो उड़ती पतंग (उड़ती पतंग) ख़्वाबों से निकल आओ (निकल आओ) बहुत हुई लुका-छुपी तू आए, ले जाए, मुस्कुराए, हो-हो-हो-हो तू आए, ले जाए, मुस्कुराए, हो-हो-हो-हो ♪ हाँ, खुली आँखों से देखा सपना हम दोनों का (हम दोनों का) बातें तुम से करूँ मैं मेरे ख़्वाबों में भी (ख़्वाबों में भी) दिल की इन किताबों में (किताबों में) हम दो perfect couple (perfect couple) हाल-ए-दिल की कहानी तुम से कह ना पाया (कह ना पाया) तू आए, ले जाए, मुस्कुराए, हो-हो-हो-हो तू आए, ले जाए, मुस्कुराए, हो-हो-हो-हो ♪ हाँ, दिल के इस शहर में बहुत से छिपे वो राज़ खोलो तुम बंद दरवाज़े बाँहों में आओ ना (बाँहों में आओ ना) आ के दिल की ज़मीं पे (ज़मीं पे) भर दो तुम रंग यहाँ (यहाँ) तुम से ही तो मैं हूँ, तेरे संग खुशियाँ यहाँ तू आए, ले जाए, मुस्कुराए, हो-हो-हो-हो तू आए, ले जाए, मुस्कुराए, हो-हो-हो-हो हो-हो