Kishore Kumar Hits

Musarrat Nazir - Chale To Kat Hi Jaye Ga Safar şarkı sözleri

Sanatçı: Musarrat Nazir

albüm: Meri Pasand, Vol. 3


मैं, फ़िल्म में, गुलुकारा की हसियत से गई थी
लेकिन एक और रास्ते पे चल पड़ी
मैंने अदाकारा की हसियत से, अपनी सलाहितों को ज़ाहिर किया
आज की नौजवान नस्ल से, पहले के लोग जानते हैं
की मैनें फ़न के, किन पहलुओं को दरयाफ्त किया
वक्ति तौर पर, गाने का शौक तब किया
फ़न भी पानी के चश्मे की तरह होता है
ज़मीन के नीचे तो चला जाता है
अपनी ताकत से ऊपर, उभर आ जाता है

चले तो कट ही जाएगा सफर, आहिस्ता-आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर, आहिस्ता-आहिस्ता
हम उस के पास जाते थे, मगर, आहिस्ता-आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर, आहिस्ता-आहिस्ता, आहिस्ता

अभी तारों से खेलो, चाँद की किरणों से इठलाओ

अभी तारों से खेलो, चाँद की किरणों से इठलाओ
मिलेगी उसके चहरे की सहर, आहिस्ता-आहिस्ता
मिलेगी उसके चहरे की सहर, आहिस्ता-आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर, आहिस्ता-आहिस्ता, आहिस्ता

दरीचों को तो देखो, चिलमनों के राज़ तो समझो

दरीचों को तो देखो, चिलमनों के राज़ तो समझो
उठेंगे पर्दा-ह-ए-बाम-ओ-दर, आहिस्ता-आहिस्ता
हाँ, उठेंगे पर्दा-ह-ए-बाम-ओ-दर, आहिस्ता-आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर, आहिस्ता-आहिस्ता, आहिस्ता

यूँही इक रोज़ अपने, दिल का किस्सा भी सुना देना

यूँही इक रोज़ अपने, दिल का किस्सा भी सुना देना
खिताब, आहिस्ता-आहिस्ता, नज़र, आहिस्ता-आहिस्ता
खिताब, आहिस्ता-आहिस्ता, नज़र, आहिस्ता-आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर, आहिस्ता-आहिस्ता
हम उसके पास जाते थे, मगर, आहिस्ता-आहिस्ता
चले तो कट ही जाएगा सफर, आहिस्ता-आहिस्ता
आहिस्ता-आहिस्ता
आहिस्ता-आहिस्ता
आहिस्ता-आहिस्ता

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar