आप हमें नज़र यूँ ही आती रहें सामने रहकर दिल मेरा बहलाती रहें और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? आप हमें नज़र यूँ ही आती रहें सामने रहकर दिल मेरा बहलाती रहें और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? ♪ तुम्हें देख के ही धड़कता है ये दिल तुम्हें पास लाने को तड़पता है ये दिल तुम्हें देख के ही धड़कता है ये दिल तुम्हें पास लाने को तड़पता है ये दिल बड़ी मुश्किलों से फिर सँभलता है ये दिल पास आके दिल को मेरे बहलाती रहें अरे, आप हमें नज़र यूँ ही आती रहें और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? ♪ मोहब्बत-भरे दिल को ना सताओ दीवाने पे ना यूँ बिजली गिराओ मोहब्बत-भरे दिल को ना सताओ दीवाने पे ना यूँ बिजली गिराओ ये जान ले लो, नज़र ना चुराओ प्यार की ख़ुशबू से मेरा महकाती रहें अरे, आप हमें नज़र यूँ ही आती रहें और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? ♪ एहसान हम पे कर दो, हमदम नज़र से नज़र का होने दो संगम एहसान हम पे कर दो, हमदम नज़र से नज़र का होने दो संगम दीवाने हैं आख़िर, हुज़ूर, आपके हम तीर आँखों से यूँ बरसाती रहें अरे, आप हमें नज़र यूँ ही आती रहें और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? आप हमें नज़र यूँ ही आती रहें अरे, सामने रहकर दिल मेरा बहलाती रहें और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या चाहिए? और हमें ज़िंदगी से क्या...