तू अजंता की मूरत नहीं मोहनी तेरी सूरत नहीं चम्पई तेरी रंगत नहीं एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू तू अजंता की मूरत नहीं मोहनी तेरी सूरत नहीं चम्पई तेरी रंगत नहीं एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू ♪ जब कभी भी तू मुझसे मिली छुईमुई सी बैठी रही आँख से हाल-ए-दिल कह दिया हाँ, ज़ुबाँ से ना कुछ कह सकी जैसे धीमे से घुँगरू बजे इस तरह बात करती है तू एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू ♪ भोलपन तुझ पे क़ुर्बान है सादगी तेरा ईमान है प्यार खाता है तेरी क़सम तू मेरे दिल का अरमान है जैसे सीपी में मोती हो बंद इस तरह दिल में रहती है तू एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू ♪ कोई वादा ना मैंने किया और ना खाई है तूने क़सम प्यार सब कुछ है मेरे लिए प्यार तेरे लिए है धरम तू निभाती है पास-ए-वफ़ा दिल के रिश्ते समझती है तू तू अजंता की मूरत नहीं मोहनी तेरी सूरत नहीं चम्पई तेरी रंगत नहीं एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू एक भोली सी लड़की है तू