छुपा के सब से, ना जाने कब से
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
क़सम है प्यार की, ओ, जान-ए-जानाँ
ये मैं इक़रार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
छुपा के सब से, ना जाने कब से
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
♪
दिल, दिल, दिल, दिल तुझ पे आया है
सुन, सुन, सुन, सुन, तू ही भाया है
दिल, दिल, दिल, दिल तुझ पे आया है
सुन, सुन, सुन, सुन, तू ही भाया है
मैं अपने आपको, ओ, मेरे साथिया
तुझ पे निसार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
छुपा के सब से, ना जाने कब से
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
♪
रोज़, रोज़, रोज़, रोज़ मिलने आऊँगी
यार, यार, यार तुझे लेके जाऊँगी
रोज़, रोज़, रोज़, रोज़ मिलने आऊँगी
यार, यार, यार तुझे लेके जाऊँगी
तू है हमारा, ओ, मेरे हमसफ़र
मैं ऐतबार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
छुपा के सब से, ना जाने कब से
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
♪
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार तुझसे हुआ है
संग, संग, संग रहे यही दुआ है
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार तुझसे हुआ है
संग, संग, संग रहे यही दुआ है
तू मेरा आईना, तुझी को देखकर
मैं तो सिंगार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
छुपा के सब से, ना जाने कब से
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
Поcмотреть все песни артиста