होंगे ना हम जुदा, ये वादा रहा, साथिया
होंगे ना हम जुदा, ये वादा रहा, साथिया
होगी ना कम वफ़ा, ये वादा रहा, साथिया
होगी ना कम वफ़ा, ये वादा रहा, साथिया
...ये वादा रहा, साथिया
♪
ये दुआ है मेरी, साथ छूटे नहीं
ये दुआ है मेरी, साथ छूटे नहीं
तू कभी साजना मुझसे रूठे नहीं
चाहूँगी तुमको सदा, ये वादा रहा, साथिया
होंगे ना हम जुदा, ये वादा रहा, साथिया
...ये वादा रहा, साथिया
♪
तू कहेगा अगर जान दे दूँगी मैं
तू कहेगा अगर जान दे दूँगी मैं
मुस्कुराके तेरे ग़म भी ले लूँगी मैं
मैं ना करूँगी गिला, ये वादा रहा, साथिया
होंगे ना हम जुदा, ये वादा रहा, साथिया
...ये वादा रहा, साथिया
♪
ज़िंदगी-भर तुम्हें यूँ ही चाहूँगी मैं
ज़िंदगी-भर तुम्हें यूँ ही चाहूँगी मैं
जब बुलाओगे तुम मिलने आऊँगी मैं
मैं हूँ तेरी दिलरुबा, ये वादा रहा, साथिया
होंगे ना हम जुदा, ये वादा रहा, साथिया
होगी ना कम वफ़ा, ये वादा रहा, साथिया
...ये वादा रहा, साथिया
Поcмотреть все песни артиста