नया-नया इश्क़ हुआ तुझसे, यार मिर्ज़ेया
मन मेरा उड़ने लगा हद से पार, मिर्ज़ेया
♪
नया-नया इश्क़ हुआ तुझसे, यार मिर्ज़ेया
मन मेरा उड़ने लगा हद से पार, मिर्ज़ेया
दिल ज़रा सँभल जावे, थोड़ी देर रुक जा
नैना कुछ चैन पावे, ठहर जा, वे मिर्ज़ेया
ख़ुद से भी ज़्यादा, हो
ख़ुद से भी ज़्यादा माँगी रब से तेरी ख़ैर वे
ख़ुद से ही हो चली हूँ तेरे लिए ग़ैर वे
थोड़ा-थोड़ा बाँच ले तू दिल की अर्ज़ियाँ
हो, ज़रा-ज़रा बाँध मन की डोर, मिर्ज़ेया
♪
दिन की ख़बर कहाँ, शाम का घर कहाँ
तुझको ही सोचे ना सोचता कुछ और जिया, hmm
इश्क़िया रंग नया, ठग लिया मेरा जिया
तुझमें ही देखूँ मैं सारा-सारा जग, पिया
धुन ऐसी लागी, हो
धुन तेरी ऐसी लागी, हो गई मैं और वे
तू ही मेरा माँझी, यारा, तू ही मेरा छोर वे
थोड़ा-थोड़ा बाँच ले तू दिल की अर्ज़ियाँ
हाँ, ज़रा-ज़रा बाँध मन की डोर, मिर्ज़ेया
नया-नया इश्क़ हुआ तुझसे, यार मिर्ज़ेया
मन मेरा उड़ने लगा हद से पार, मिर्ज़ेया
दिल ज़रा सँभल जावे, थोड़ी देर रुक जा
नैना कुछ चैन पावे, ठहर जा, वे मिर्ज़ेया
Поcмотреть все песни артиста