Kishore Kumar Hits

Rahul Ranade - Apni Maa şarkı sözleri

Sanatçı: Rahul Ranade

albüm: Vaastav: The Reality


अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
इसकी ममता के साए में हम बढ़ते जाएँ
आगे, आगे, आगे
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
इसकी ममता के साए में हम बढ़ते जाएँ
आगे, आगे, आगे
अपने ख़ून-पसीने से, जिसने लगा के सीने से
अपने ख़ून-पसीने से, जिसने लगा के सीने से
हमें जीवन-अमृत पिलाया, हमें इतना क़ाबिल बनाया
वो अपनी माँ
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ

अपनी ख़ुशी के सपने लिए, हर साँस है जिसकी अपने लिए
अपनी ख़ुशी के सपने लिए, हर साँस है जिसकी अपने लिए
हमको जिसका अभिमान है, जो अपनी सही पहचान है
वो अपनी माँ
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ

आज खिन्न-दुखियारी क्यूँ है माँ?
आज यूँ हारी-हारी क्यूँ है माँ?
तेरे आसुओं के ख़ारेपन में ये कड़वाहट कैसे आई?
Huh, शायद हम ही हैं जिसने तेरी ऐसी हालत बनाई

बहुत हुआ, अब जाग, ए, हिंदुस्तानी
मुस्कान माँ की तुझे है वापस लानी
भाई-भाई के ख़ून का प्यासा क्यूँ है?
मज़हब की कैसी है ये कपट कहानी
मेहनत और प्रेम का मंत्रघोष
एक-दूजे में ये जगाओ होश
(मेहनत और प्रेम का मंत्रघोष)
(एक-दूजे में ये जगाओ होश)
हाथ जोड़ी ये विनती कर रही
तेरी दुलारी माँ, तेरी खवारत माँ
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
अपनी माँ (अपनी माँ) है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
है दुनिया की सबसे अच्छी माँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar