Kishore Kumar Hits

ZB - Pagla Pagli 3 şarkı sözleri

Sanatçı: ZB

albüm: Pagla Pagli 3


तेरा भाई ZB
तुमसे शादी रचा के सनम
देखो दीघा में आ गए हम
लाए बरेली सेे झुमका तुम्हारे लिए
चलो ठुमका लगा दो हमारे लिए
तुम्हारे लिए हम तैयार हो के आए
सोना के लिए सोना हार ले के आए
प्यार करती हो तो खुल के बताओ
भागोगी बोलो? सीधा car ले के आए
दूर क्यूँ खड़ी हो? पास आओ ना
क्या खाओगी? तुम बताओ ना
गाजर का हलवा खिला देंगे
पहले जयपुर का जलवा दिखाओ ना
समंदर के तूफ़ान में
चलो उड़ने चले आसमान में
Famous momo खिला देंगे
तुम्हें दिल्ली के दुकान में
Number दो हम तुमसे बात करेंगे
जुम्मा के दिन मुलाक़ात करेंगे
ये लो फूल गुलाब का
और नाम तो बताओ madam आपका
कितनों को छोड़ दिया, दिया नहीं भाव
सुनो मेरी सोना, पास मेरी आओ
दीघा में है पानी, पानी में है नाव
चाँद वाला चेहरा ले के धूप में ना जाओ
रहती हो तुम मेरा शहर का पास
खड़ी हो समंदर का लहर का पास
साड़ी पहनी हो तो झुमका लगाओ
समंदर का लहर में ठुमका लगाओ

चलो ठुमका लगाओ

ठुमका पे ठुमका लगा रही हो
साड़ी पहन के तुम आ रही हो
Virat Kohli लगते हम दाढ़ी में
तुम Anushka सही लगती साड़ी में
हाँ, गाड़ी में तुमको घुमायेंगे
शादी तुम्ही से रचायेंगे
प्यार करती हो तो भाव मत खाओ
लाल साड़ी वाली अपना नाम तो बताओ
दूर क्यूँ खड़ी हो? पास आओ ना
क्या खाओगी? तुम बताओ ना
गाजर का हलवा खिला देंगे
पहले जयपुर का जलवा दिखाओ ना
तुम प्यारी सी पप्पा की परी हो
दीवाली के bom फूलझड़ी हो
मेरी, सोना-मोना-रानी
क्या पीयोगी नारियल का पानी?
दिल को चुराना दीवाना कर के
मिलने आना coaching का बहाना कर के
बोली, "मम्मी से पूछ के बतायेंगे
अगर time मिलेगा तो आयेंगे"
'आयेंगी नही', तुमको आना पड़ेगा
समंदर में तुमको नहाना पड़ेगा
जो बोलेंगे, कर के दिखाना पड़ेगा
UP का ठुमका लगाना पड़ेगा

तेरा भाई ZB

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar