Kishore Kumar Hits

Prabhu Deva - Garmi (feat. Varun Dhawan) şarkı sözleri

Sanatçı: Prabhu Deva

albüm: Street Dancer 3D


अरे, यार, कोई A.C. चला दो, यार
हाँ, सही है, सही है
बाक़ी सारी fake लगें, देख के तुझको brake लगे
दूर-दूर से ठीक है रानी, पास आऊँ तो सेक लगे
पारा इतना high हुआ के thermometer टूट गया
सैयाँ जी का टपक-टपक के हाय पसीना छूट गया
कैसी गुंडागर्दी है? बंदी तू बेदर्दी है
सर्दी में भी कर दी है (कर दी है, कर दी है)
कर दी, कर दी, कर दी, कर दी
हाय, गरमी
हाय, गरमी
हाय, गरमी
हाय, गरमी

दिसंबर में कर दे summer
तू Lamborghini, मैं हूँ Hummer
वैसे भी कोई जल्दी नहीं मुझको
बचपन से ही मैं latecomer
Million में तू baby एक, हिलती कमर जैसे snake
तेरी सुंदरता पे लिख दूँ baby, दो foot लंबा लेख
कर दूँ १०० बात की एक, लेगी मुझको तू माथा टेक
गरमी कहते हैं किसको तू मुझको गले लगा के देख (Ow!)

हाय, गरमी
ऐसे ना तू देख परे, दिल क्यूँ मेरा break करे?
लाल dress में रानी, बिल्कुल Red Velvet का cake लगे
तेरे जैसे जाने कितनों के दिल चकनाचूर हुए
मेरे पीछे मर के आशिक़ कितने ही मशहूर हुए, ayy
कैसी गुंडागर्दी है?
सर्दी में भी कर दी है (कर दी है, कर दी है)
हाय, गरमी
हाय, गरमी
हाय, गरमी
गरमी-गरमी, गरमी-गरमी
गरमी-गरमी, हाय (हाय, गरमी)
गरमी-गरमी, गरमी-गरमी
गरमी-गरमी, हाय (It's your boy, Badshah)
नाचे जो तू sandal में, कर ना पाऊँ handle मैं
साँस सा देखो मेरा रुकने लगा

देखा जो हसीना के सीने पे पसीना
तो पसीना तेरा भी देखो छूटने लगा
नाचे जो तू sandal में, कर ना पाऊँ handle मैं
साँस सा देखो मेरा रुकने लगा
देखा जो हसीना के सीने पे पसीना
तो पसीना तेरा भी देखो छूटने लगा, हाँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar