तुम आते हो दिल दीवाना हो जाता है तुम वो चाँद हो हमारे जिसे देखते ही मौसम सुहाना हो जाता है ♪ जब भी मेरी आँखों में झाँक कर देखोगे तुमको चेहरा अपना नज़र आ जाएगा जब भी दिल में अपने डूब के देखोगे वो कहानी मेरी तुमको सुनाएगा तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे आशिक़ी को मेरी तुम भुला ना पाओगे जब भी किसी और के पास तुम जाओगे पास मेरे ही तुम लौट के आओगे जब भी किसी और के पास तुम जाओगे पास मेरे ही तुम लौट के आओगे ♪ बारूद के ढेर पे जीना हमको आता है दिल के जख्मों को हँस के पीना हमको आता है भूले से जब कभी मुझको ठुकराओगे कुछ ही लम्हों में तुम बहुत पछताओगे तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे आशिक़ी को मेरी तुम भुला ना पाओगे जब भी किसी और के पास तुम जाओगे पास मेरे ही तुम लौट के आओगे जब भी किसी और के पास तुम जाओगे पास मेरे ही तुम लौट के आओगे ♪ यार बहुत ही प्यार है, तेरे लिए दिल में मेरे तेरी अदा, तेरी कशिश, मुझको रात और दिन घेरे इश्क़ को 'गर मेरे तुम समज ना पाओगे बेवजह मुझको और खुद को रुलाओगे तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे आशिक़ी को मेरी तुम भुला ना पाओगे जब भी किसी और के पास तुम जाओगे पास मेरे ही तुम लौट के आओगे जब भी किसी और के पास तुम जाओगे पास मेरे ही तुम लौट के आओगे