कहते रहेंगे हम ये बात दोबारा-दोबारा काश आप जैसा कोई आशिक़ होता हमारा ♪ दुआ करो वक़्त ऐसा ज़िंदगी में आए तन्हाइयों का आलम फिर ना तड़पाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए आशिक़ी का मौसम हम पे खुशियाँ बरसाए तन्हाइयों का आलम फिर ना तड़पाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए ♪ रब से है दिल ये माँगे राहतों के पल हम तो खो रहे हैं अपना सब्र आजकल रब से है दिल ये माँगे राहतों के पल हम तो खो रहे है अपना सब्र आजकल दुआ करो वक़्त ऐसा ज़िंदगी में आए तन्हाइयों का आलम फिर ना तड़पाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए ♪ सूनी है गलियाँ है दिल की, सूने रात-दिन सूना है मन का कोना हमसफ़र बिन सूनी है गलियाँ है दिल की, सूने रात-दिन सूना है मन का कोना हमसफ़र बिन दुआ करो वक़्त ऐसा ज़िंदगी में आए तन्हाइयों का आलम फिर ना तड़पाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए कोई तुम जैसा दिलबर हमको मिल जाए